DSP की मौजूदगी में खरड़ में कोरोना वॉलंटियर ने पिया जहर

खरड़। मोहाली के खरड़ में सरकार का विरोध कर रहे सैंकड़ों कोरोना वालंटियर्स में से एक ने खरड़ के डीएसपी कर्ण संधू के सामने जहरीला पदार्थ पी लिया। जिसे तुरंत खरड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ के पीजीआइ रैफर कर दिया है। इस कोरोना वालंटियर की पहचान मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जो फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है। गौर हो कि कोरोना काल में पंजाब भर के सैंकड़ों कोरोना वालिंटियर्स ने सरकार के आदेशों पर सेवाएं निभाई थी। वहीं अब यह लोग सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं। सोमवार को इसी संबंध में पंजाब भर से करीब 200 कोरोना वालंटियर्स खरड़ बार्डर पर सरकार से नौकरी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे रहे थे।

वहीं इसी दौरान कोरोना वालंटियर्स ने वहां सड़क भी जाम कर दी, विरोध बढ़ता देख मौके पर डीएसपी कर्ण संधू भी पहुंचे। जिसके बाद मनप्रीत सिंह ने उनके सामने ही बोतल खोल कर जहरीला प्रदार्थ पी लिया। हालांकि कर्ण संधू ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन तब तक वह जहर पी चुका था। डीएसपी कर्ण संधू ने बताया कि इससे पहले भी यह लोग खरड़ में आ कर विरोध करते रहे हैं लेकिन सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान इनमें से एक ने जहर पी लिया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *