जीरकपुर में VIP रोड का तीसरी बार उद्घाटन
जीरकपुर में VIP रोड का तीसरी बार उद्घाटन: नगर कौंसिल प्रधान ढिल्लों ने रखे पेवर ब्लॉक; 5 साल से उड़ रही धूल
जीरकपुर में राजनीति इस कदर हावी है कि आम जन को बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल पा रही। यहां सड़कों का इतना बुरा हाल है कि रोजाना लोगों को आने जाने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ता है। गौर हो कि बीते लंबे समय से राजनीति की भेंट चढ़ रही नाभा साहिब से वीआईपी रोड एंट्री पॉइंट रोड का आज तीसरी बार उद्धाटन हुआ। फिलहाल आज जो उद्घाटन हुआ है उस में रोड पर पेवर ब्लॉक रखे गए हैं अब उम्मीद की जा सकती है कि जल्द रोड का निर्माण पूरा होगा। बता दें आज जो उद्घाटन हुआ है वो कांग्रेसी नेता और मौजूदा नगर कौंसिल जीरकपुर प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों द्वारा किया गया है। इस से पहले बीते 6 महीनों में 2 बार जीरकपुर-डेराबस्सी के आप पार्टी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा इस रोड का उद्घाटन कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आप पार्टी सरकार को कांग्रेस के नेता द्वारा किया गया ये उद्घाटन बर्दास्त आता है कि नहीं।

पांच वर्षों से नहीं हुआ इस रोड का निर्माण : बता दें कि पटियाला हाईवे को जोड़ने वाली जीरकपुर की वीआईपी रोड का 200 मीटर लंबा हिस्सा पिछले पांच वर्षों से हजारों यात्रियों के लिए लगातार असुविधा का कारण बना हुआ है। सरकार बदलने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है क्योंकि अधिकारियों ने समस्या की ओर आंखें मूंद रखी हैं। यह रोड मोहाली के लिए एक महत्वपूर्ण रोड है क्योंकि एयरपोर्ट रोड तक पहुंचने के लिए वीआईपी रोड में रहने वाले हजारों लोग हर दिन यहीं से निकलते है, हालांकि इसकी हालत इस हद तक खराब हो गई है कि यह लगातार दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।
लोगों को हो रही असुविधा : इस रोड पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं कि रोजाना लोगों को यहां से निकलने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं बारिशों के दिनों में हालात और खराब हो जाते हैं। बारिश होने के बाद इस रोड के गड्डों में पानी भर जाता है जिस से टू व्हीलर वालों को बहुत असुविधा होती है साथ ही रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। लोगों का कहना है कि इतना टैक्स देने के बाद तो कम से कम बुनियादी सुविधाएं तो मिलनी चाहिए।
मोटर मार्केट के व्यापारी भी हो रहे परेशान : सनद रहे कि इस रोड की एक साइड मोटर मार्केट हैं। मोटर मार्केट में काम करने वाले लोग भी अपने व्यवसाय को लेकर कई बार विधायक और नगर परिषद के अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मोटर मकैनिक ओमप्रकाश ने बताया कि कच्ची रोड होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों से बहुत धूल उड़ती है तो वहीं बारिशों के बाद रोड पर पानी भर जाता है जिस वजह से करोबार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द रोड का निर्माण होना चाहिए ताकि हमारे कारोबार प्रभावित न हो और लोगों को भी परेशानी न आये।
L