काजल रावत केस – हाथों में कैंडल, काजल के इंसाफ का बैनर लिए नारेबाजी करते सड़कों पर उतरे लोग
युवाओ ने कहा कि समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा
चंडीगढ़। सेक्टर-63 की एक हाउसिंग सोसाइटी में सहेली के पास दो दिन के लिए रहने आई 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिर गई थी, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। हालांकि इस मामले में युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारा गया है इसी क्रम में वीरवार को काजल के माता-पिता व परिजनों ने सेक्टर 47 में अपनी बेटी की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी बेटी की हत्या को एक्सीडेंट का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है। मृतिका के परिवार ने कहा है कि पुलिस को मामले में गहन जांच करनी चाहिए क्योंकि यह मामला संदिग्ध है और उन्हें काजल की सहेली और सतनाम नाम युवक पर संदेह है। काजल ने सेक्टर-42 के जीसीजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। आज 20 जुलाई को उसका जन्मदिन था उसने एक नई कंपनी में जॉब ढूंढ ली थी और जल्द ही वहां ज्वाइन करने वाली थी।
मां की बिगड़ी तबियत
प्रोटेस्ट के दौरान मृतक लड़की की मां रीना रावत की अचानक तबियत बिगड़ गई और वो एक दम से जमीन पर बेसुध अवस्था में गिर गई। जिसे परिवार वालों ने सेक्टर 32 अस्पताल में दाखिल करवाया है।
