चंडीगढ़ सेक्टर 63 सुसाइड केस : सुसाइड नहीं काजल का हुआ कत्ल

इमीग्रेशन वालों पर शक, 302 के तहत केस दर्ज

चंडीगढ़। सेक्टर-63 की वन बीएचके हाउसिंग सोसाइटी में तीसरी मंजिल से गिरने के कारण हुई काजल की मौत मामले में पुलिस ने पुलिस स्टेशन सेक्टर 49 में धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। क्योंकि मृतक के परिजन शुरू से ही आरोप लगा रहे थे काजल ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसका मर्डर हुआ है। इसके बाद पुलिस अब मामले की जांच हत्या के एंगल से शुरू कर रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें चार लोगों पर शक जताया है, जिनमें नाम सतनाम, हरमन, अमरप्रीत और हरमनप्रीत हैं जो इमीग्रेशन कंपनी ईवीएम कंसटेंट सेक्टर- 70 मोहाली में इम्प्लाई है।

काजल (फ़ाइल फोटो)

सोमवार को परिजनों ने किया था हंगामा : बता दें कि परिजनों द्वारा सोमवार शाम को मृतक युवती का शव एंबुलेंस में डालकर पंजाब राजभवन की तरफ कूच भी किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी एवं स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच थे और परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज दिया था। जिस के बाद ही इस मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *