बारिश की वजह से मोहाली जिले में खासा नुकसान

बारिश की वजह से मोहाली जिले की 130 से अधिक सड़कें हुई क्षतिग्रस्त, 173 पाइपलाइनें को पहुंचा नुकसान

मोहाली में बीते दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से मोहाली जिले में खासा नुकसान हुआ है। अब मोहाली प्रशासन इस नुकसान का आंकलन कर रहा है साथ ही मोहाली जिले को दुबारा पटरी पर लाने के लिए हुए नुकसान को दुबारा ठीक भी किया जा रहा है।

173 पाइपलाइनें को हुआ नुकसान : यहां बता दें कि वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने मोहाली प्रशासन को एक रिपोर्ट सौंपी है जिस में बताया गया है कि कुल 173 पाइपलाइनें जिनमें सीवर पाइपलाइन और पानी सप्लाई लाइनें शामिल हैं, क्षतिग्रस्त हुई हैं।

मोहाली में सड़कों की रिपेयर की जा रही है

130 सड़कें हुई क्षतिग्रस्त : साथ ही जिले में बाढ़ से 130 से अधिक सड़कें भी  क्षतिग्रस्त हुई। वहीं जिला प्रशासन का दावा है कि मरम्मत का काम चल रहा है और जल्द पूरा हो कर किया जाएगा। लेकिन डर है दुबारा बारिश का, क्योंकि मानसून अभी एक्टिव है और अगर ऐसी बारिश दुबारा हुई तो नुकसान इस से कई ज्यादा होने का डर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *