जेके सुपर स्ट्राइकर ने दर्ज की आसान जीत

मोहाली। पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे शेर-ए-पंजाब टी-20 क्रिकेट कप में रविवार को जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने बीएलवी ब्लास्टर्स को 9 विकेट से शिकस्त दी। बीएलवी ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। जवाब में सुपर स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य को 18.1 ओवरों में महज 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। उनकी ओर से जसकरणवीर सिंह पॉल और विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। जसकरणवीर ने नाबाद 63 रन बनाए जबकि विश्वानाथ ने महज 32 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के जड़े। आखिर में सनवीर सिंह ने नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

ब्लास्टर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

इससे पहले ब्लास्टर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के ओपनर जैश जैन बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए नमन धीर ने सहज धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। वे दोनों लंबी पारी नहीं खेल सके। सहज ने 29 रन बनाए जबकि नमन ने 23 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इनके बाद मंदीप इंदर बावा भी 23 रन ही बनाकर आउट हो गए। लेकिन मध्यक्रम में कुंवर पाठक ने पारी को संभाला और 45 गेंदों में 11 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 74 रनों की पारी खेली। जिनकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 178 रनों तक पहुंच गई। सुपर स्ट्राइकर्स की ओर से आर्यमन सिंह ने 2 विकेट लिए जबकि हैरी धालीवाल, इमानजोत सिंह चहल और जसइंदर सिंह बैदवान को एक-एक विकेट मिला।

जसकरणवीर सिंह और विश्वनाथ रही सफल

जवाब में जसकरणवीर सिंह और विश्वनाथ की मजबूत ओपनिंग साझेदारी की बदौलत जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जसकरणवीर 49 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के व 2 चौके लगाए। वहीं, विश्वनाथ ने 32 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। उन्हें कृष्ण ने आउट किया। लेकिन उनके आउट होने के बाद सनवीर ने भी तेजी से रन बनाए। उन्होंने महज 28 गेंदों में 49 रन बनाए। जिसमें 7 चौके व एक छक्का लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *