चंडीगढ़ में एक लड़की की छत से गिरकर मौत
दोस्त के घर गई थी, परिवार ने कहा दोस्त युवक ने दिया धक्का
चंडीगढ़। सेक्टर 63 से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। यहां एक लड़की की तीसरी मंजिल से गिर जाने से मौत हो गई है। मामला शनिवार देर रात 12:10 का बताया जा रहा है। बता दे रात को करीब 10:00 बजे लड़की की अपने परिवार के साथ बात हुई थी और 12:10 के करीब उसके तीसरी मंजिल से गिरने की सूचना मिली।
दोस्त को मिलने गई थी : सेक्टर 63 में लड़की अपने किसी दोस्त को मिलने गई थी। मृतका की पहचान Sector-49 निवासी काजल के रूप में हुई है। जिस युवक दोस्त को वह मिलने गई थी वह इस घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। उसके सभी फोन भी बंद आ रहे हैं। परिवार वालों को शक है कि उसके दोस्त या उसके किसी साथी ने ही बेटी को धक्का दिया है।
इमिग्रेशन कंपनी में करती थी काम : परिवार के सदस्यों ने बताया है कि काजल इमीग्रेशन कंपनी में काम करती थी वहीं उसने अपनी नौकरी 2 महीने पहले ही छोड़ी थी रात को उसे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर कर दिया गया था यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई