मोहाली के खरड़ के 3 नौजवानों के शव मिलने से मचा हडकंप
मोहाली के खरड़ के 3 नौजवानों के शव मिलने से मचा हडकंप, गांव तोगां में बरसाती नाले में मिली कार
मोहाली। भारी बारिश ने मोहाली जिले में जगह तबाही मचाई है आज कुछ हालात ठीक होने के बाद खबर आ रही है
मोहाली के खरड़ में रहने वाले 3 नौजवानों के शव मिले हैं। गांव तोगां में बरसाती नाले में इनकी कार मिली है। यह बरसाती नाला चंडीगढ के नजदीक गांव मलोया के साथ तोगां गांव में बहता है। इनकी सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार को नाले से बाहर निकाला गया है। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस व मलोया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पता चला है कि कार से 3 नौजवानों के शव को बाहर निकाला लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पता चला है कि यह तीनों नौजवान खरड़ एरिया के रहने वाले है जिनके नाम हरप्रीत सिंह 35 साल, हरमीत सिंह रिम्पी 48 साल, और गुरप्रीत सिंह गोपी 35 साल बताए जा रहे हैं।