चंडीगढ़ सेक्टर 27 में स्विफ्ट कार बनी आग का गोला

चंडीगढ़ सेक्टर 27 में स्विफ्ट कार में लगी आग, 10 मिनट में फायर डिपार्टमेंट ने पाया काबू, कार में थे 5 लोग सवार, सभी सुरक्षित
चंडीगढ़। सेक्टर 27 लाइट प्वाइंट के पास मंगलवार रात को एक लाल रंग की मारुति स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। लोगों ने तुरंत चंडीगढ़ पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी। जिस के तुरंत बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं समय रहते चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फायर स्टेशन से आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर भी पहुंच गया। मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत ट्रैफिक को रोका और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

शार्ट शर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि कार हिमाचल से आ रही थी कि अचानक शार्ट शर्किट होने के कारण सेक्टर 27 लाइट प्वाइंट के पास आग की चपेट में आ गई। पहले कार से धुआँ निकलना शुरू हुआ तभी कार में बैठे सभी लोग बाहर आ गए थे। जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया। कार के मालिक का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार में कुल 2 छोटे बच्चों समेत 5 लोग सवार थे। फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक मोके पर फायरमैन रमेश कुमार, रोमन, सुमित रंगी, रजत चौधरी ने 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *