Chandigarh : 10 मई को हुई लूट की घटना को पुलिस ने सुलझाया, 22 वर्षीय युवक ने दिया था घटना को अंजाम

चंडीगढ़ । 10 मई देर रात सेक्टर 18 / 21 की डिवाइडिंग रोड पर हुई टाटा इंडिका कार लूट मामले में चंडीगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और एक दिन के भीतर लूट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। बता दें कि मनीमाजरा निवासी डेनिश ने पुलिस में खुद की कार चाकू की नोक पर किसी अज्ञात द्वारा लूट लेने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर खुद चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने संज्ञान लेते हुए सेक्टर 19 पुलिस स्टेशन को इस संबंध में जल्द ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि डेनिश एक टैक्सी ड्राइवर हैं और दो लोगों ने मिल पसेंजर बन कर चाकू दिखा इस लूट को अंजाम दिया।

वहीं पुलिस के इनफॉर्मर से सीक्रेट इनफार्मेशन के तहत पता चला कि इस लूट को अंजाम देने वाले कॉलोनी नंबर 4 स्लॉटर हाउस के पास मिलेंगे। पुलिस ने वहां ट्रैप लगा कर दो लोगों को गिरफ्तार किया वहीं इन्वेस्टिगेशन पर दोनों ने कार लूट घटना को अंजाम देने की बात को कबूल लिया। वहीं पुलिस ने इन के पास से कार भी बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान सूरज के रूप में हुई है जो सिर्फ 22 साल का है साथ ही सेक्टर 49 का रहने वाला बताया जा रहा है। उस का साथ देने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो इंडस्ट्रियल एरिया में संजय कॉलोनी के रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं जांच में सामने आया है कि सूरज पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। 5 FIR पहले ही उस के खिलाफ चंडीगढ़ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *