शरारती तत्वों ने की पार्क में तोड़ फोड़, पार्षद ने दर्ज करवाई पुलिस शिकायत
कहा वार्ड की तरक्की कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 18 में बने पार्क में कुछ शरारती लोगों द्वारा तोड़ फोड़ का मामला सामने आया है। जोस को लेकर स्थानीय लोगों और पार्षद में रोष है। लोगों का कहना है कि पार्क को इस तरह नुकसान पहुंचाना सही नहीं। बता दें कि सेक्टर 30 की शिवशक्ति मन्दिर के सामने ( सीबीआई पार्क) ग्रीन बेल्ट में कुछ शरारती तत्वों ने बेंच, एनीमल फिगर्स व ओररन्मेंटल पौधों को तोड़ दिया। जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी की एरिया पार्षद तरुणा मेहता को दी। जिस पर उन्होंने तुरंत हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचित किया और अज्ञात लोगों पर पुलिस में कम्प्लेनेट भी दर्ज कराई।
तरुणा मेहता ने कहा कि वार्ड में तेजी से हो रहे विकास कुछ लोगो को हजम नही हो रहा है वो चाहते है सेक्टर का विकास ना इस तरह की घिनोनी हरकत कर रहे है। पुलिस को कम्प्लेनेट कर दी गई है जल्द कारवाई होगी।



O