जीरकपुर में विवादित प्लॉट का मामला, महिला पर चढ़ाई कार
जीरकपुर। जीरकपुर के बलटाना में स्थित एकता विहार सोसाइटी में प्लॉट को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद पहले गली गलोच से शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यही नहीं हद तो तब हो गई जब एक महिला पर कार चढ़ा दी गई, वहीं महिला जब कार के बोनट पर आकर गिरी तो उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा गया। गनीमत रही कि महिला की जान तो बच गई लेकिन उसक पैर जख्मी हो गया। उसे सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार विवादित प्लॉट को लेकर बिल्डर व दूसरे पक्ष में विवाद हो गया । तू-तू मैं-मैं मारपीट में बदल गई। आरोपों के अनुसार बिल्डर के परिजनों ने दूसरे पक्ष को डंडों व ईंटों से मारा। यही नहीं जो बचाने आया उसपर भी हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जोरदार मारपीट हुई। दोनों पक्षों के घायलों को ढकोली अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं जानकारी के अनुसार शाम को बिल्डर के परिजन अस्पताल में भी लड़ाई करने पहुंच गए और वहां जोरदार हंगामा किया।

इस मामले में बलटाना थाने के इंचार्ज जश्नप्रीत सिंह ने कहा कि उनके पास इस मामले में शिकायत आई है। जांच की जा रही है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जाएंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके ।

वहीं इस घटना को मोबाईल में भी रिकॉर्ड किया गया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। साथ ही महिला को कार से घसीटने की घटना भी वहीं किसी घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसे पुलिस को मुहैया करवा दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी है।