चंडीगढ़ के कपिल देव के नाम रहा पहला वर्ल्ड कप। देखिए परिवार के साथ उनकी तस्वीरें

चंडीगढ़। चंडीगढ़ शहर में रहने वाले और यहीं से क्रिकेट खेल की शुरूआत करने वाले कपिल देव भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्‍तान थे। जिन्‍होंने टीम को पहला वर्ल्‍ड कप जितवाया था। हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल पाजी के करोड़ों फैंस हैं। कपिल देव 1983 के विश्व विजेता टीम के कप्तान थे। इतना ही नहीं वह पहले कप्तान थे जिनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था।Screenshot_2023-02-27-13-36-04-72_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

 

कपिल देव को सदी का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि बोलिंग में भी अपनी छाप छोड़ी।

Screenshot_2023-02-27-13-36-54-89_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 5000 से अधिक रन बनाए हैं और 434 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा 225 वनडे मैच में उन्होंने 3700 से अधिक रन बनाए हैं और 253 विकेट लिए हैं।

Screenshot_2023-02-27-13-36-21-07_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

 

इसके अलावा 24 साल की उम्र में वर्ल्ड कप जीतने वाले कपिल देव दुनिया के सबसे युवा कप्तान है। उन्होंने रोमी भाटिया से 1980 में शादी की थी।Screenshot_2023-02-27-13-36-33-43_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

 

रोमी भाटिया कपिल देव की पत्नी होने के साथ पेशे से एक बिजनेसवुमन भी हैं। स्वभाव से वह बहुत ही मिलनसार और विनम्र महिला हैं। रोमी भाटिया फैमिली बिजनेस को संभालती हैं, वह कपिल देव के स्वामित्व वाले होटलों की जिम्मेदारी संभालती हैं।

 

Screenshot_2023-02-27-13-36-45-49_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *