हिमाचल में शुरू हुई बर्फबारी, पर्यटक कारोबारी खुश, ठंड के कारण घरों में दुबके स्थानीय निवासी
Weather update : हिमाचल की बर्फीली खूबसूरत वादियों की PHOTOS: सड़कें बंद, हाईवे ब्लॉक; पर्यटन कारोबारी और किसान बागवान खुश; घरों में दुबके लोग। शिमला में जगह जगह पर बर्फबारी शुरू हो गई है जिसकी वजह से ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण नीचे दी गई प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए अवरुद्ध/फिसलन भरी हैं।


- खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग – अवरुद्ध
- खड़ापथर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड – अवरुद्ध
- नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड-। अवरुद्ध
- कुफरी-गलू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है।
इन मार्गो पर मशीनरी लगी हुई है और यातायात के लिए इन मार्गो को शीघ्र ही बहाल कर दिया जाएगा ।
सड़कों पर अभी फिसलन बनी हुई है जिसको हटाने के लिए रेत इत्यादि डाला जा रहा है। सभी से निवेदन है के आवश्यक होने पर ही यात्रा के लिए निकले। वहीं मैदानी इलाकों में वीरवार से बारिश का दौर शुरू होगा जो तीन दिन तक चल सकता है।
