Tunisha Sharma: 5 जनवरी को खरड़ में होगा टेलीविजन अदाकारा तुनिषा शर्मा का भोग और अंतिम अरदास
टेलीविजन और फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाने वाली तुनिषा शर्मा आज हमारे बीच नहीं रहीं। एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली तुनिषा ने बहुत कम उम्र और समय में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। वह भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, इश्क सुभान अल्लाह जैसे कई सीरियल्स में बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आ चुकी हैं।

आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका परिवार खरड़ में रहता है। तनिषा की अंतिम अरदास और भोग 5 जनवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी, सेक्टर 125, सनी एन्क्लेव खरड़ में किया जाएगा।
चंडीगढ़ में जन्मीं थीं तुनिषा शर्मा
बतादें कि, एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का जन्म 4 January 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था। तुनिषा को शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रही। तुनिषा ने ‘महाराणा प्रताप’ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की। इसके बाद तुनिषा ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘अली बाबा’, समेत कई टीवी सीरियल्स में नजर आईं। वहीं टीवी सीरियल्स के साथ-साथ तुनिषा को फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला। तुनिषा ने ‘फितूर’, कहानी 2′, बार-बार देखो और दबंग-3 जैसी फिल्मों में एक्टिंग की।