जीरकपुर के शिवा राणा ने विदेश में किया देश और शहर का नाम रोशन
जीरकपुर। बीते 15-16 दिसंबर को थाईलैंड में आयोजित पांच देशों के पावर लिफ्टिंग मुकाबले में जीरकपुर के शिवा राणा ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर स्ट्रांग मैन का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में अमेरिका, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान और थाईलैंड के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पावर लिफ्टिंग मुकाबले में तीन खेल शामिल होते हैं जिन में जिस खिलाडी के अंक ज्यादा होते हैं उसे स्ट्रांग मैन चुना जाता है।

जीरकपुर के जिम संचालक शिवा राणा ने शिक्येड, बैंच प्रैस और डेड लिफ्ट के 690 किलो भार उठाकर तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। इसके बाद उन्हें स्ट्रांग मैन चुना गया था। शिवा राणा ने बताया कि वह तीन साल से इस प्रतियोगिता के तैयारी कर रहे थे। उनका यह सपना कड़ी मेहनत से पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने खुद की जिम बनाई है ताकि पूरा ध्यान केंद्रित कर प्रेक्टिस की जाए। उन्होंने बताया कि वे भारत की तरफ से ओलंपिक खेलकर नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने बताया की 400 खिलाड़ियों से मुकाबला कर स्वर्ण पदक जीतकर स्ट्रांग मैन का खिताब मिलने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।