चंडीगढ़ में पेड़ से लटकती मिली लड़का-लड़की की लाश, इलाके में दहशत का माहौल
चंडीगढ़। शनिवार के दिन शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चंडीगढ़ के खुड्डा लहौरा में एक लड़के और लड़की की लाश पेड़ से लटकती मिली है। शनिवार देर दोपहर पुलिस को किसी ने घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को नीचे उतार पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है। पुलिस दोनों मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। मृतक और मृतका दोनों ही कम उम्र के लग रहे हैं।

अभी पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी ने मार कर दोनों को ऊपर लटकाया। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकेगा। सारंगपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर लोगों से पूछताछ में लगी हुई है।
बता दें कि यह लाशें बॉटनिकल गार्डन के सामने वाले जंगली क्षेत्र में एक पेड़ से लटकती मिली हैं। मामला प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग का भी प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस सारी घटना की जांच में लगी है। जांच के बाद ही यह मामला साफ हो पाएगा। पेड़ पर इस तरह से लटकती मिली इन लाशों को देख कर इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।