रॉन्ग पार्क हुई मेयर की सरकारी कार तो फेसबुक पर अपलोड हुई फोटो, ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान
चंडीगढ़। मेयर की सरकारी कार इंनोवा क्रिस्टा का बुधवार को रॉन्ग पार्किंग का चालान काट दिया गया। दरअसल बुधवार को सेक्टर 33 में भाजपा कार्यालय कमलम के बाहर फुटपाथ पर कार को पार्क किया गया था। जिस की फोटो हरमन सिंह सिद्धू द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड कर दी गई साथ ही अपलोड की गई फोटो में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को टैग किया गया। पोस्ट में लिखा गया कि सरकारी कार पैदल चलने वाले रास्ते को ब्लॉक कर रही है। वहीं कार का नंबर, समय भी बताया गया। जिस के बाद फेसबुक पर की गई शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा मेयर की कार का ऑनलाइन चालान काट दिया गया।

बता दें कि बुधवार को भाजपा कार्यालय कमलम में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में चंडीगढ़ के प्रभारी विजय रूपानी का कार्यक्रम रखा गया था। वह पहली बार प्रभारी बनने के बाद शहर आए थे। इसी कार्यक्रम में मेयर सरबजीत कौर हिस्सा लेने पहुंची थी।
