जीरकपुर के दयालपुरा गांव में दिखा चीता मचा हड़कंप

जीरकपुर । दयालपुरा गांव के जंगली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात गांव निवासियों द्वारा चीता देखे जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। चीते को सबसे पहले गांव निवासी बाबू सिंह व उसके बेटे गुरदर्शन सिंह ने देखा और गांव के लोगों को आकर बताया। जिसके बाद गांव निवासियों ने गुरद्वारा साहिब में अनाऊंसमेंट करवाकर गांव निवासियों को सूचित किया गया और जंगल कि तरफ ना जाने की अपील। जिसके बाद चीता दिखाई देने की सुचना वन विभाग को दी गई तो शनिवार सुबह वन विभाग ने गांव में पहुंचकर पिंजरा लगाया। वन विभाग द्वारा पिंजरे में चारे के रूप में बकरे का बच्चा भी छोड़ा हुआ है और चीता के आने का इंतजार किया जा रहा है। यह सारी कार्रवाई बलविंदर सिंह रेंज ऑफिसर की देखरेख में की जा रही है। वन विभाग के कर्मचारियों कर्मजीत सिंह ने बताया की हमने एक पिंजरा लगा दिया है जरूरतपड़ी तो एक ओर पिंजरा भी लगा दिया जाएगा। फिलहाल हमे आसपास कहीं भी चीते के पैरों के निशान दिखाई नही दिए हैं। लेकिन हम गांव निवासियों की सुचना पर एहतियात के तौर पर पिंजरा लगा दिया है और हमारी टीम द्वारा सुबह शाम पिंजरी की निगरानी के लिए चक्कर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *