जरूरी खबर, चंडीगढ़ में कल इन सड़कों से न गुजरें
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार से एग्रोटेक इंडिया 2022 मेले का आगाज हो रहा है। इसके उद्घाटन के लिए देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आ रहे हैं। इसके चलते चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर ट्रैफिक डायवर्ट किया है। परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले सभी रास्ते शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान इन सड़कों पर आम लोगों के गुजरने पर प्रतिबंध रहेगा। सेक्टर-16/17/22/23 चौक से लेकर उद्योग पथ पर सेक्टर-22ए स्थित गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप, होटल शिवालिक व्यू, अर्बन पार्क और नगर निगम आफिस के सामने वाली सड़क को बंद रखा जाएगा।
आई.एस.बी.टी. सेक्टर-17 की ओर आने वाली बसों को किसान भवन चौक से आई.एस.बी.टी. चौक सेक्टर-17 और हिमालय मार्ग से पिकाडली चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। आई.एस.बी.टी. सेक्टर-17 के पीछे परेड ग्राउंड और बस स्टैंड के बीच पार्किंग के लिए सेक्टर-17/18 लाइट पॉइंट के पास वाहन पार्क किए जा सकते हैं, बता दें कि कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों के लिए पुलिस की तरफ से स्पेशल पार्किंग पास दिए गए हैं। विशेष आमंत्रित लोगों के लिए बर्ड पार्क के अलावा आइएसबीटी-17 के पीछे परेड ग्राउंड और बस स्टैंड के बीच पार्किंग के लिए सेक्टर-17/18 लाइट प्वाइंट के पास वाहन खड़े कर सकते हैं।