सिद्धांत मोदगिल के प्रयासों से वार्ड-18 में लंबित पड़े कार्य हुए पूरे
चंडीगढ़। समाजसेवी सिद्धांत मौदगिल बन्नी ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 18 में काफी समय से लंबित पड़े कार्य बागवानी विभाग और बिजली विभाग को साथ लेकर पूरा करवाया। पेड़ों की छँटाई, बिज़ली के खम्भों के आगे से ताकि रात को वार्ड वासियों को असुविधा ना हो और कोई अप्रिय घटना ना घाटे कार्य पूरा करवाया। आपके प्यार और सहयोग के लिए सदैव आपका आभारी। इस मौके पर उपस्थित सुरिन्दर पंडित, अनीश , अनिल कुका , अमित शर्मा, राजिंदर कुमार उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरों के माध्यम से






