अनन्या एक बार फिर
मोहाली। मोहाली की रहने वाली अनन्या ने 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप,भुवनेश्वर मैं 28 से 31 मार्च तक संपन्न शाटपुट मुक़ाबले मैं ब्रांज मेडल जीत कर पंजाब का नाम एक बार फ़िर रोशन किया.अनन्या के कोच सरदार स्वर्ण सिंह, डॉ हरेन्द्रजीत सिंह तथा मलकियत सिंह ने बताया कि अनन्या रोज सुबह शाम फेज 8 स्थित न्यू स्पोर्ट्स ग्राउंड में प्रैक्टिस करती हैँ.इस ग्राउंड पर लगभग 80 खिलाडी (जिनकी उमर 5 साल से लेकर 85 साल तक हैं) कोच की निगरानी में प्रैक्टिस करते हैं. लेकिन दुःख की बात है की नयी सरकार आने के बाद इस ग्राउंड के ऊपर भी गमाडा की नजर लग गयी हैँ जो इस ग्राउंड को तोड़ना चाहता हैं.खेल विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बनाये खेल मैदान बिना देख रेख के किसी काम के नहीं हैं। अनन्या के पिता जो अनन्या के साथ भुवनेश्वर ओडिसा भी गए थे ने बताया कि अनन्या एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021 की भी शॉट पुट सिल्वर मेडलिस्ट हैँ तथा आज तक पंजाब सरकार से बिना किसी सहायता के मेहनत कर रही हैं। बाकी राज्यों में सरकारे अपने पैरा खिलाडियों को बहुत सुविधा देती हैं लेकिन पंजाब में तो इनको एक ट्रैक सूट भी नहीं मिलता।सभी खिलाड़ी अपने ख़र्चे पर ही ट्रैवल करते हैं तथा जीतने पर पंजाब खेल विभाग से उनको बधाई का एक संदेश भी नहीं मिलता। पंजाब के पैरा खिलाड़ी अब नई सरकार से उम्मीद करते हैं आप की सरकार पंजाब के खिलाड़ियों की तरफ कुछ ध्यान देगी जो अपनी मेहनत के दम पर पंजाब का नाम रोशन करते है ।
