शुरुआत में करें फ्रेंचाइजी बिजनेस होगी लाखों में कमाई/Clothing franchise business ideas in hindi

Clothing franchise business idea in Hindi

Clothing franchise business ideas in hindi : आज आप को हम विस्तार से बताने जा रहे हैं कपड़े के बिज़नेस के बारे में। वो भी कम निवेश में। अगर आप खुद का कपड़े का बिज़नेस करने की सोच रहे हैं और आप को इस संबंध में पर्याप्त जानकारी नहीं है और निवेश भी आप कम करना चाहते हैं तो आप शुरुआत कपड़े की फ्रेंचाइजी से कर सकते हैं। आज मार्किट में ऐसी कई कंपनियां मौजूद हैं जो कपड़े की फ्रेंचाइजी देती हैं। इन में से एक बेहद कम निवेश वाली कंपनी हैं Donear D’Cot। काफी कम समय में कंपनी ने भारत के अलग अलग शहरों में कई स्टोर खोल दिए हैं और कंपनी लगातार स्टोर खोलने का विस्तार कर रही है। Donear D’cot के कपड़ों की क्वालिटी भी काफी बढ़िया है जिस वजह से कंपनी के भारत में 300 से अधिक स्टोर खुल चुके हैं। 

कंपनी इन मॉडल्स पर करती है काम

कंपनी COCO Company owned company operated, COFO Company owned franchise operated, FOFO Franchise owned franchise operated इन मॉडल्स पर काम करती है। COCO का मतलब है कि कंपनी खुद स्टोर खोलेगी और खुद ही चलाएगी। COFO का मतलब है कि कंपनी स्टोर खोलेगी लेकिन उसे चलाएगा फ्रेंचाइजी (Franchise)। FOFO मॉडल में फ्रेंचाइजी कंपनी से स्टॉक खरीदेगा और स्टोर खुद चलाएगा। इन सब में आप के मतलब के सिर्फ दो मॉडल्स हैं पहला COFO और FOFO। COFO मॉडल में स्टॉक कंपनी आप को देगी जिस की एवज में कंपनी आपसे एक अमाउंट ले लेगी अमाउंट स्टोर के साइज पर निर्भर करेगा। बता दें कि कंपनी 700 स्क्वायर फीट से लेकर 1000 स्क्वायर फीट तक को मान्यता देती है और इतने एरिया में अच्छा स्टोर खुल जाता है। 

लोकेशन का चुनाव बेहद जरूरी

किसी भी काम की सफलता के पीछे ये महत्व रखता है कि काम कहाँ खोला गया है। ऐसे ही इस बिज़नेस में भी अच्छी लोकेशन स्थान का सही चुनाव बेहद जरूरी है। तभी आप का बिज़नेस कामयाब होगा। Donear D’Cot की फ्रेंचाइजी आप को वहां ओपन करनी होगी जहां पहले से ही अन्य ब्रांड मौजूद हों। वही यह भी देखना होगा कि जिस मार्किट में आप फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते हैं वहां अन्य ब्रांड क्या सेल कर रहे हैं। अगर सही मार्किट का चुनाव आप ने कर लिया तो निश्चित ही आप को इस बिज़नेस में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

D’Cot Donear Clothing franchise business idea in Hindi

कितना आएगा ख़र्चा

कंपनी का स्टोर अगर आप खोल रहे हैं तो कंपनी 7 से लेकर 10 लाख तक स्टॉक डिपाजिट लेगी। जो कि पूरा रिफंडेबल होता है। डिपाजिट कम या ज्यादा हो सकता है। यह आप के स्टोर के साइज पर निर्भर करेगा। वहीं जब भी आप स्‍टोर बंद कर देंगे और स्‍टोक कंपनी को वापिस कर देंगे कंपनी आप को आप का डिपाजिट अमाउंट वापिस कर देगी। एक ओर फायदा Donear D’Cot स्टोर खोलने का ये है कि कंपनी का कोई भी इंटीरियर डिज़ाइन नहीं है। आप अपनी मर्जी से स्टोर तैयार करवा सकते हैं यां बना बनाया स्टोर अगर कोई रेंट पर मिल रहा है तो वो भी ले सकते हैं। ऐसे में इंटीरियर डिज़ाइन का खर्चा आप का कंपनी बहुत कम करवाती है। इस के साथ आप को बिलिंग के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर चाहिए होगा। साथ ही कंपनी एक लाख रूपये का नॉन रिफंडेबल डिपाजिट लेती है। जिस में कंपनी Donear D’Cot का इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड और स्टोर के अंदर की ब्रांडिंग आप को प्रोवाइड करवाएगी। साथ में एडवर्टिजमेंट सपोर्ट भी कंपनी की तरफ से ही होगा। जिस का पूरा खर्च जब तक स्टोर चलेगा कंपनी उठाएगी। बदलते समय के सतग इस तरह के सपोर्ट खर्चे में कंपनी कभी भी बदलाव कर सकती है। अंतिम निर्णय कंपनी के पास ही सुरक्षित है।

COFO मॉडल है बेहतर

बिजनेस करने की सोच रहे हैं और आप को ज्‍यादा जानकारी नहीं है तो आप शुरुआत में COFO मॉडल के साथ ही जाएं। COFO मॉडल में कंपनी आप को रेंट का सपोर्ट भी देती है और मार्किट के अनुसार सेल पर कमीशन अलग से जो 15 से लेकर 20 प्रतिशत तक हो सकती है। आप रेंट सपोर्ट नहीं लेते तो आप को 30 से लेकर 35 प्रतिशत तक का कमीशन कंपनी देगी। यहां बता दें कि कंपनी की महीने की कम से कम सेल 5 लाख से लेकर 10 लाख तक आसानी से हो जाती है। FOFO मॉडल में आप को कंपनी में डिपाजिट नहीं देना होगा लेकिन आप को स्टॉक कंपनी से ख़रीदना होगा इस पर रेंट सपोर्ट नहीं होगी सिर्फ आप को फ्लैट कमीशन काट कर स्टॉक दे दिया जाएगा। इस में स्टॉक जो नहीं बिकेगा वो भी आप का ही होगा लेकिन COFO मॉडल में जो स्टॉक नहीं बिकेगा कंपनी उसे वापिस ले लेगी।  कंपनी आप को Casual or Formal स्टॉक दोनों ऑप्शन देगी वो भी फुल रेंज। 




D’Cot Donear Clothing franchise business idea in Hindi

कितनी कमाई घर लेकर जाएंगे आप

मान लेते हैं कि कंपनी एक महीने में 5 लाख की सेल करेगी और 75 हजार रूपए स्‍टोर का रेंट है तो रेंट तो कंपनी देगी और 5 लाख पर 20 प्रतिशत के हिसाब से 1 लाख रूपए कमीशन देगी। इस में अगर आप स्‍टोर मैनेतर रखते हो तो 15000 रूपए स्‍टोर मैनेजर की सैलरी साथ ही एक सेल मैन की सैलरी 8000 रूपए। बिजली का बिल 5000 रूपए, इंटरनेंट और फोन का बिल 1000 रूपए, चाय का खर्चा 2000 रूपए और अन्‍य 3000 रूपए रहेगा। ऐसे में 5 लाख की सेल पर आप अपने घर सब खर्चे निकाल कर 66 हजार रूपए लेकर जाएंगे और यह रकम जितनी ज्‍यादा सेल होगी उस हिसाब से बढ़ती जाएगी।

किन लाइसेंस की होगी जरूरत

इस बिजनेस के लिए आप को फर्म खोलनी होगी। फर्म का पैन कार्ड और जीएसटी नंबर चाहिए होगा। साथ में लेबर और शॉप एस्‍टेब्लिशमेंट का लाइसेंस चाहिए होगा। अगर स्‍टोर में म्‍यूजिक चला रहे हैं तो उस के लिए पीपीएल म्‍यूजिक लाइसेंस की जरूरत होगी।

ऐसे करें कंपनी से संपर्क

Donear D’Cot कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dcot.in/franchisee-inquiry.asp ऑपन कर के ऑनलाइन अप्‍लाई कर सके हैं।

नोट : हम ने इस लेख में एक आईडिया बताया है कि Donear D’Cot की फ्रैंचाइज़ी कैसे खुल सकती है खर्चे यां कमीशन के संबंध में अंतिम फैसला कंपनी पर ही निर्भर करेगा। उस में प्रखर भारत वेबसाइट उत्तरदायी नहीं होगी। ऊपर दिए गए सभी आंकड़े अनुमान पर आधारित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *