अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: नारी शक्ति का हुआ मान, आरबीआई हादसे में घायल बहादुर महिला कांस्टेबल को मिला समान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरबीआई हादसे में घायल बहादुर महिला कांस्टेबल की जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए अरदास

चंडीगढ़ : विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए चंडीगढ़ युवा दल द्वारा सेक्टर 45  गुरुद्वारा साहिब में अभिनंदन समारहो

का अयोजन किया गया समारहो के आयोजक विनायक बंगिआ और इंदरजीत कौर ने बताया कि समाज में महिलाओं द्वारा निभाई असंख्य भूमिकाओं का जश्न मनाने उनका सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए आज गुरुद्वारा साहिब में भाई बलविंदर सिंह जी और भाई जे एस खालसा जी द्वारा सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन किया गया और नारी शक्ति के कल्याण के लिए अरदास की गई 

इस मौके पर विशेष मेहमान युवा नेता सुनील यादव और बुड़ैल पुलिस पोस्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार ने कहा कि हम नारी शक्ति को सलाम करते हैं परिवार, समाज व देश के विकास के लिए महिला का सम्मान करना गौरव का विषय है। जिस समाज में महिला का सम्मान किया गया, उस समाज ने तरक्की की। उन्होंने कहा है कि एक महिला के जागरूक व शिक्षित होने से एक पूरा परिवार शिक्षित होता है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं, महिला पुलिस कर्मियों को सम्मान चिन्ह देते हुए हौसला अफजाई की गई जो इस प्रकार रही चंडीगढ़ पुलिस से आरबीआई हादसे में घायल बहादुर महिला कांस्टेबल को पपीता, इंद्रजीत (सेक्टर 22 चौकी) ममता ( पुलिस लाइन) पिंकी ( सेक्टर 22 चौकी) मनप्रीत कौर ( पीओ सेल) करमजीत कौर (पुलिस लाइन) जसविंदर कौर ( बुड़ैल चौकी) नीशु ( बुड़ैल चौकी) पूनम, समाज सेवी गीता वाधवा, मोनिका एडवोकेट आशा सिंह,  गुरलीन खोखर, बीबी दविंदर कौर, डॉ जसविंदर कौर, बीबी किरण आदि महिलाओं को विशेष रूप से समानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *